निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया
अल्मोड़ा। नगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डा. अक्षत टम्टा ने त्वचा रोग से संबंधित बीमारी के उपचार के लिए परामर्श दिया। मरीजों का मुफ्त उपचार भी किया गया। बीते शनिवार को आयोजित इस शिविर में टैक्सी स्टेंड के समीप मनकोटी मेडिकेयर में 70 से अधिक मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया। इस मौके पर डा. टम्टा ने एग्जीमा, सोराइसिस, स्केबीज, फोड़े-फुंसी, मुंहासे, फंगल इंफेक्शन, झाइयां, कुष्ट रोग संबंधित बीमारी से ग्रसित रोगियों का उपचार किया गया।