नि:स्वार्थ भाव से सेवा के लिए तत्पर रहे स्वयं सेवी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटर कालेज देवराजखाल में सत्र 2020-21 के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वच्छता अभियान के तहत स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर, अस्पताल मार्ग, स्कूल अतिथि गृह, बाजार मार्ग आदि की सफाई की गई। साथ ही बाजार एवं रास्तों में पड़ी पालीथीन का निवारण भी किया गया। इसके अलावा स्कूल की क्यारियों की निराई-गुड़ाई भी की गई।
शिविर का शुभारंभ स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन कर किया गया। प्रधानाचार्य अनुराज कांत ने स्वयं सेवियो को एड्स महामारी के फैलने एवं इससे बचाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आशुतोष ढौंडियाल ने बताया कि स्वयं सेवियों को समाज सेवा, देश सेवा, दीन दु:खियों, असहाय, निराश्रित, आपदा पीड़ित आदि सभी वर्ग के लोगों की सेवा के लिए नि:स्वार्थ भाव से तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में स्वयंसेवियों के मध्य निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिलाषा कक्षा 12ब, द्वितीय स्थान पर सिमरन, कक्षा 12ब और तृतीय स्थान पर गौरव रावत कक्षा 12ब रहे। जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सलोनी कक्षा 11ब, द्वितीय स्थान पर अभय रावत कक्षा 11ब और तृतीय स्थान पर सुहानी कक्षा 11ब रहे।