वॉलीबाल टूर्नामेंट में एनआईटी टीम बनी विजेता
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड श्रीनगर में स्टूडेंट्स एक्टिविटी एंड स्पोट्र्स सेक्शन के तत्वावधान में 13 से 15 जनवरी तक ओपन वॉलीबाल टूर्नामेंट में एनआईटी की टीम विजेता व एसएसबी टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन 13 जनवरी को संस्थान के श्रीनगर परिसर स्थित ग्राउंड में किया गया। एनआईटी निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी, एसएसबी श्रीनगर के डीआईजी परीक्षित बेहेरा, कुलसचिव धमेंद्र त्रिपाठी आदि ने विजेता व उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं दी। (एजेंसी)