नीतीश कुमार ने रुडी के लिए छपरा में किया प्रचार
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में दरियापुर प्रखंड के डेरनी सूतिहार में एक जनसभा में कहा कि उन लोगों की बातों में मत पडि़एगा और हमारे कैंडिडेट हैं राजीव प्रताप रूडी को ही वोट देकर जिता दीजिए।सारण में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होने वाली है। यहां बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्या के बीच सीधी टक्कर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम मतदाताओं से भी कहा कि राजद ने हमेशा मुस्लिम समाज को ठगा है लेकिन हम लोगों ने जितना मुस्लिम समाज के लिए काम किया है उतना किसी ने नहीं किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने कब्रिस्तान का घेराव किया और जितना भी हो सकता है उतना हम लोगों ने मुस्लिम समाज के लिए काम किया है। नीतीश कुमार ने दोहराते हुए कहा कि सालन के लिए सबसे अच्छा उम्मीदवार राजीव प्रताप रुडी के अलावा और दूसरा कोई नहीं हो सकता इसीलिए हम लोगों ने इन्हें बार-बार टिकट दिया और आप लोगों ने जीतने का काम किया है। नीतीश कुमार ने राजीव प्रताप रुडी की प्रशंसा करते हुए कहा यह एक अच्छे नेता के साथ-साथ बहुत ही अच्छे इंसान भी है क्योंकि राजीव प्रताप रूढ़ी हमेशा विकाश और समाज के उन सबसे निचले पायदान के व्यक्ति का जीवन कैसे अच्छा हो इसके सोचते है और उनका विकास कैसे हो इसी प्रयास में लगे रहते हैं। नीतीश कुमार ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला और साथ ही साथ उन्होंने 2014 के पहले की केंद्र सरकार पर बिहार के लिए कुछ भी विकास का काम नहीं करने का आरोप लगाया और मौजूदा केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए बिहार के विकास में राजीव प्रताप रुडी की भूमिका की तारीफ की। नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेसी बोलता है कि जाति आधारित गणना कराएंगे, हम करा दिए तो स्वीकार नहीं किया। अब कहता है कि जाति आधारित गणना कराएंगे। हम केवल जाति आधारित गणना ही नहीं करवाए हैं बल्कि उनके आर्थिक स्थिति का भी सर्वे करवाए हैं। नीतीश कुमार ने राजनीति में परिवारवाद पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला और कहा कि हमने बिहार को आगे बढ़ाया और उन लोगों ने अपने परिवार को। उनके राज में कोई शाम में घर से नहीं निकलता था।नीतीश कुमार ने दरियापुर के सुतिहारा में एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में आयोजित सभा को सीएम सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विकास और सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की पहले क्या स्थिति थी। शाम में कोई घर से नहीं निकलता था। बिजली नहीं थी। शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट थी। हमने सभी क्षेत्रों में काम किया। बड़ी नदियों पर पुल बने।