नीतीश कुमार अब अपनों में ही घिरे, विधायक बोलीं- मंत्री लेशी सिंह को हटाओ, वरना मेरा इस्तीफा
पटना, एजेंसी। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से जेडीयू के अंदर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी से अलग होकर आरजेडी से गठबंधन के बाद जेडीयू विधायकों में भारी असंतोष देखा जा रहा है। रुपौली से जेडीयू की विधायक व पूर्व मंत्री बीमा भारती ने नीतीश कैबिनेट में जदयू कोटे से मंत्री बनी लेशी सिंह पर भड़क गईं।
बीमा भारती ने लेशी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो (लेशी सिंह) हत्या करवाती हैं और अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहती हैं। बीमा भारती ने कहा कि लेशी सिंह पर कई कई गंभीर केस दर्ज हैं। इसके बाद भी नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी कैबिनेट में मंत्री बनाया है। बीमा भारती ने कहा कि यदि लेशी सिंह को नहीं हटाया गया तो मैं इस्तीफा दे दूंगी। सवालिए लहजे में बीमा भारती ने कहा कि अगर राजपूत जाति से ही मंत्री बनाना था तो किसी स्वच्छ छवि वाले को मंत्री बनाते।
बता दें कि कल नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने के बाद जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर सभी नवनिर्वाचित मंत्रियों को बधाई दी थी। साथ ही यह भी कहा था कि ख्याल रहे, सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश के लोगों की नजर है हमारे ऊपर हैं। माना जा रहा है कि जेडीयू कोटे से नीतीश कैबिनेट में मंत्री नहीं बनने के कारण उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे हैं। मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में भी उपेंद्र कुशवाहा शामिल नहीं हुए थे।