निविदा खुलने से पहले ही शुरू कर दिया कार्य
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी कार्यालय कलक्ट्रेट परिसर में इन दिनों चल रहे नाली मरम्मत व भवन सौंदर्यीकरण के साथ ही रंग रोगन कार्य पर बसपा कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कार्य निविदा तिथि से पहले ही शुरू किया गया है। जो नियम के विपरीत है।
शनिवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बिजयपाल तंगानी के नेतृत्व में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता अवस्थापना खंड उत्तरकाशी द्वारा निविदा तिथी से पूर्व ही कार्य शुरू कर अपने चहते ठेकेदार से कार्य प्ररांभ कर दिया गया है। जो विधि विरूद्ध व शासन प्रशासन को गुमराह करने की साजिश है। कहा कि निविदा खोले जाने की तिथि एक फरवरी तक है, जबकि ठेकेदार द्वारा निविदा खोले जाने से पूर्व ही कार्यस्थल पर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग तथा शासन प्रशासन के नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। कहा कि यदि शीघ्र ही कार्य नहीं रोका गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।