नियमों के उल्लंघन पर 31 लोगों का चालान
चमोली। कोविड-19 के चलते जारी दिशा-निर्देशों का सार्वजनिक स्थलों पर पालन न करने की शिकायत पर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर क्षेत्र कर्णप्रयाग में चेकिंग अभियान चलाते हुए व्यापारियों सहित जनता को जागरूक कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा। नायब तहसीलदार कर्णप्रयाग गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार नगर के मुख्य बाजार सहित राजमार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की चैकिंग की गई जिसमें दो वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में चालान किया जबकि सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण के चलते जारी गाइड लाइन के आदेशों के क्रम में मास्क न पहनने पर 31 के चालान कर अर्थदंड वसूला गया। इस मौके पर कर्णप्रयाग पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ सुमित चौधरी, नायब तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को हम सबको जागरूक होना होगा। एआरटीओ चमोली एल्विन रॉक्सी ने बताया बीते सप्ताह कालेश्वर कार्यालय परिसर से सटे क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना पर कार्यालय के तीन दिन के लिए बंद कर दिया था सोमवार को सभी 13 एआरटीओ कार्यालय अधिकारी व कर्मचारियों की कोरोना जांच निगेटिव आने के बाद कार्यालय में कामकाज शुरू कर दिया है। उपजिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ.भगवती प्रसाद पुरोहित ने बताया कि कालेश्वर (कर्णप्रयाग) स्थित एटारटीओ कार्यालय परिसर के समीप बीते शनिवार तक तीन मामले कोरोना संक्रमण के मिलने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर सभी कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण संबधी रैपिड टेस्ट की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया था जिसपर सोमवार को रैपिड टेस्ट की गई जिसमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।