एनएमसी की टीम ने मेडिकल कॉलेज किया औचक निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के मेडिसिन विभाग का एनएमसी की एक सदस्यीय टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम ने मेडिसिन विभाग की ओपीडी, आईपीडी, ब्लड बैंक, एमआरडी विभाग, लैब सहित कई विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मेडिसिन विभाग ने द्वारा मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ ही मेडिसिन विभाग की फैकल्टी, चिकित्सा उपकरण, वार्ड आदि की जानकारी ली। मेडिसिन विभाग के एचओडी प्रो. केएस बुटोला ने बताया कि दिल्ली से प्रो. अरविंद त्रिवेन्द्री निरीक्षण पर पहुंचे। उनके द्वारा निरीक्षण में विभाग से संबधित विभिन्न जानकारियां ली गई। निरीक्षण में डॉ. लीना सहित विभिन्न विभागों के डॉक्टर मौजूद थे।