ब्लॉक में बैठने के लिए एक कक्ष तक की व्यवस्था नहीं

Spread the love

देहरादून। प्रदेश ब्लाक स्तर पर सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को बैठने के लिए एक अदद कक्ष की दरकार है। इस संबंध में सहायक समाज कल्याण अधिकारी संघ ने निदेशक समाज कल्याण विभाग से गुहार लगाई है। इसके अलावा तमाम लंबित मुद्दों की ओर से ध्याना आकर्षित करते हुए समाधान का रास्ता निकालने की मांग की है। प्रांतीय अध्यक्ष मीनाक्षी उपाध्याय, महामंत्री गणेश सिंह महर ने कहा कि ब्लाक स्तर पर सहायक समाज कल्याण अधिकारियों के बैठने के लिए एक कक्ष तक की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में विभागीय योजनाओं के लिए आने वाले लाभार्थियों और जनप्रतिनिधियों को बैठाने तक में उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास ने विकासखंड स्तर पर कार्य की अधिकता देखते हुए कई घोषणाएं की थीं, जिन पर आज तक कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को एक क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर दिया जाना चाहिए, ताकि वह कार्यों को आसानी से संपादित कर सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों का पुनर्गठन कर ढांचागत आवश्यक बदलाव किए गए हैं, लेकिन समाज कल्याण विभाग में इस प्रकार की कोई पहल नहीं की गई है। जबकि विभाग का पुनर्गठन करते हुए ढांचागत बदलाव की अति आवश्यकता है। इस संबंध में निदेशक निदेशक चंद्र सिंह धर्मशक्तु संघ के पदाधिकारियों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *