हड़ताल से न बिल जमा हुए और नहीं हुई शिकायतें दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मंगलवार से शुरू ऊर्जा के तीनों निगमों की हड़ताल के कारण पौड़ी में न तो उपभोक्ताओं के बिल जमा हुए और नहीं बिलों को ठीक किया गया। बिजली महकमे के कंट्रोल रूम पर भी कोई कार्मिक नहीं बैठा लिहाजा कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई। इससे पूर्व कंट्रोल रूम में करीब एक दर्जन शिकायते विभिन्न क्षेत्रों की दर्ज करवाई गई थी। हालांकि इस दौरान पौड़ी मुख्यालय में बिजली की सप्लाई दोपहर तक बाधित नहीं हुई थी।
मंगलवार को पौड़ी एसडीओ दफ्तर के बाहर ही सभी कार्मिक धरने पर बैठे रहे। इस दौरान जो उपभोक्ता बिल जमा करने आए उन्हे गेट से ही बैरंग लौट गए। कुछ उपभोक्ता अपने बिलों को ठीक करवाने आए थे लेकिन कांउटर पर कोई भी कार्मिक नहीं था लिहाजा वे भी बैरंग ही लौटे। करीब 12 बजे पालीसैंण में बिजली के पोल को बदलने की शिकायत को लेकर एक उपभोक्ता आया लेकिन वह भी बैंरग लौटा। गोविंद सिंह , राकेश और पंकज कुमार भी यहां से बिना काम के लौटे। धरने पर अधिशासी अभियंता अभिवन रावत, एसडीओ आरपी नौटियाल सहित सभी कार्मिक बैठे थे। इन कार्मिकों और अफसरों ने दिन का भोजन भी धरना स्थल पर ही किया। सुबह 10 बजे ही दफ्तर तो खुला लेकिन काउंटर पर सन्नाटा पसरा रहा। बिल कांउटर, कंट्रोल रूम आदि सभी टेबलों पर कार्मिक नहीं बैठे। दोहपर करीब दो बजे कार्मिकों ने धरना स्थल पर ही दिन का भोजन किया।