बाजपुर चीनी मिल से ट्रैक्टर चोरी में 36 घंटे बाद भी मुकदमा नहीं

Spread the love

 

काशीपुर। चीनी मिल के गन्ना यार्ड से चोरी हुए किसान के ट्रैक्टर मामले में पुलिस ने 36 घंटे बाद भी केस दर्ज नहीं किया है। हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर की ढूंढखोज शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस की जांच में सामने आया है कि चोरी हुआ ट्रैक्टर चीनी मिल से निकलकर बाजपुर की मलेरिया रोड से होता हुआ गदरपुर तथा उसके बाद नवाबगंज से यूपी को चला गया है। ग्राम अजीतपुर काशीपुर निवासी जगराज सिंह का गन्ना लेकर चालक सरफराज निवासी अलीगंज चीनी मिल में बीते शनिवार को आया था। ये ट्रैक्टर अलीगंज निवासी मुकीम पुत्र शौकीन शाह का था। चालक सरफराज रविवार की देर रात ट्रैक्टर ट्रली को गन्ना यार्ड में खड़ी कर किसान विश्राम गृह में चला गया था। रात करीब 11 बजे उसका ट्रैक्टर चोरी हो गया जबकि गन्ने से भरी ट्रली को चोर छोड़कर गये। इसके बाद किसानों ने इसकी सूचना पुलिस तथा चीनी मिल प्रबंधन को दी थी। लिखित तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया लेकिन सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसआई गोविंद मेहता एवं कस्बा इंचार्ज देवेंद्र मनराल के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पता चला है कि ट्रैक्टर चोर ट्रैक्टर को गदरपुर ले गये तथा वहां से नवाबगंज होते हुए यूपी चले गये। उन्होंने बताया कि यूपी क्षेत्र में टीमों ने डेरा डाल दिया है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
ट्रैक्टर बरामद्गी को सीओ से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल
बाजपुर। किसान का ट्रैक्टर मिल से चोरी होने एवं उसका अभी तक मुकदमा नहीं लिखे जाने से खफा किसानों का प्रतिनिधिमंडल सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी से मिला। इन लोगों ने सीओ से जल्द ही मामले का खुलासा करने की मांग की। किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि पुलिस को यथाशीघ्र ट्रैक्टर बरामद करना चाहिए व चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करना चाहिए। कहा कि यदि चोर पकड़े नहीं जाते हैं तो ऐसी वारदातों को और बढ़ावा मिलेगा। किसानों के ट्रैक्टर चीनी मिल में सुरक्षित नहीं रहेंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन दिया कि पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं जल्दी ही ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार होंगे। प्रतिनिधिमंडल में भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, राजकिशोर सिंह, गुरविंदर सिद्घू, मनिंदर खैरा, जसजीत भुल्लर, सोनी सिंह, शेर सिंह, नत्था सिंह, सुखवंत सिंह आदि रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *