जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम ने कहा कि कोई भी बालिका संसाधनों के अभाव में पीछे न रह जाए। ब्लॉक टास्क फोर्स की राशि का उपयोग सीधे जरूरतमंद बच्चियों तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है।
बैठक में उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिये गये कि ब्लाक टास्क फोर्स की धनराशि का उपयोग निर्धन बालिकाओं को उनकी आवश्यकतानुसार स्वेटर, जूतें अन्य सामाग्री के वितरण में किया जाये। एसडीएम ने सभी विभागों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार-प्रसार के लिये विशेष प्रयास करने को कहा। कहा कि सभी विभाग संयुक्त रूप से कार्य करें, ताकि क्षेत्र में बेटियों के प्रति सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण का निर्माण हो सके। बैठक में खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग पोखडा, बाल विकास परियोजना अधिकारी एकेश्वर / पोखड़ा, सुपवाइजर आदि मौजूद रहे।