एमएसपी की गारंटी जब तक नहीं मिलती आंदोलन जारी रहेगा
रुद्रपुर। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप की बैठक में किसानों ने तीन षि कानून की वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे किसानों की बड़ी जीत बताया। वक्ताओं ने कहा कि किसान विगत एक वर्ष से दिल्ली के बर्डर पर आंदोलनरत थे। इस आंदोलन में 700 से अधिक किसानों ने अपना बलिदान दिया है । आज इन शहीदों की जीत है। किसानों ने जीत की खुशी में मिष्ठान वितरण भी किया।
चढ़ूनी ग्रुप के ब्लक अध्यक्ष मनजिंदर सिंह भुल्लर के अध्यक्षता में आयोजित किसानों की बैठक में किसान नेता प्रकाश तिवारी ने कहा कि यह आंदोलन तब तक समाप्त नहीं किया जाएगा। जब तक हमें एमएसपी की गारंटी नहीं मिलती। सभी किसानों के मुकदमे वापस नहीं होते, जिन किसानों ने इस आंदोलन में अपना बलिदान दिया है, उन किसानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं मिलती संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लखीमपुर कांड के दोषियों को सजा अभी तक नहीं मिली है। किसानों का आंदोलन जब तक लखीमपुर खीरी कांड सहित, आंदोलन में बलिदान देने वाले किसानों को न्याय नहीं मिलता तब तक जारी रहेगा। इस अवसर पर गुरविंदर सिंह, हरगोविंद सिंह ,हरजिंदर सिंह ,मनमोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, चरण सिंह, रक्षपाल सिंह रणजीत सिंह राणा, राधेश्याम राणा, लखविंदर सिंह, त्रिलोक सिंह, गुरजिंदर सिंह, अशोक कुमार, विजय सिंह ,मनविंदर सिंह, विक्रम सिंह, सुभाष सिंह ,सत्यम सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि रहे।