आजकल हर तरफ बस इसी फिल्म की चर्चाएं हो रही हैं. इंटरनेट पर इसका बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड से लेकर साउथ के स्टार्स इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में कोई सुपरस्टार नहीं है, बल्कि फिल्म की दीवानगी ने नए-नवेले हीरो को सुपरस्टार बना दिया है.
शायद अब समझ ही गए हो. जी हम बात कर रहे हैं 18 जुलाई से सिनेमाघरों में छाई फिल्म ‘सैयाराझ् की, जिसने सिर्फ 4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार लिया. फिल्म के लीड रोल अहान पांडे और अनीत पड्डा को इससे नई पहचान मिल गई है. आजकल हर तरफ सिर्फ इन्हीं की चर्चा है.
आज हम आपको नए-नवेले सुपरस्टार अहान पांडे की सगी बहन से मिलवा रहे हैं. कमाल की खूबसूरत अलाना पांडे सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. 29 साल की अलाना एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं.
अलाना टीवी सीरीज द ट्राइब (2024) में नजर आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर इनकी फोटोज और वीडियोज अक्सर वायरल होती रहती हैं. हालांकि एक्टिंग से अलाना दूर ही हैं. वो कंटेंट क्रिएट करती हैं और बड़े बड़े ब्रैंड्स के साथ भी काम करती हैं.
साल 2023 में अलाना ने आइवर मैकक्रे संग शादी रचाई हैं. दोनों का एक बेटा भी हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर खूब फोटोज वीडियो शेयर करते हैं. उनका अकाउंट खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है.
इंस्टाग्राम पर अलाना काफी पॉपुलर हैं. यहां अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, उनका फैशन सेंस लोगों को काफी पसंद आता है. एक से बढ़कर एक फोटोज देख उनकी अच्छी खासी फैन फोलोइंग बन चुकी है.
हाल ही में अलाना ने अपने भाई अहान पांडे को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया था. उन्होंने अहान को ढेर सारी बधाई दी थी. अपने भाई को इस मुकाम तक पहुंचता देख अलाना काफी इमोशनल हो गई थीं.
००