कोरोना संक्रमणकाल में पुलिस आमजन के लिए देवदूत से कम नहीं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पुलिस लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आ रही है। सोमवार को पौड़ी पुलिस के जवानों ने एक कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के परिवार को दवाईयां और आवश्यक सामग्री पहुंचाई। जिस पर पॉजीटिव व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए पौड़ी एसएसपी पी रेणुका देवी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए है। एसएसपी का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को मदद की आवश्यकता हो तो वह हेल्पलाइन नंबर के साथ ही पौड़ी पुलिस के फेसबुक पेज, इंस्ट्राग्राम अकांउट में सपर्क कर मदद मांग सकता है। सोमवार को पौड़ी कोतवाली प्रभारी विनोद गुंसाई और स्थानीय अभिसूचना इकाई के निरीक्षक मनोज असवाल को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर से एक महिला ने फोन कर मदद मांगी। महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि सितोनस्यूं के कांडा गांव में उनके संक्रमित भाई और भाभी को दवाई व पानी की जरूरत है, लेकिन संक्रमित होने के चलते गांव वाले उनकी मदद को आगे नहीं आ रहे है। जिस पर इन अधिकारियों ने पौड़ी थाने में तैनात चीता पुलिस से जवान बुद्धिबल्लभ व अर्जुन को मदद के लिए भेजा। दोनों पुलिस जवानों ने गांव पहुंचकर संक्रमित व्यक्ति को जरूरी दवाईयां और पानी दिया। जिस पर व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। इससे पूर्व भी कोरोना संक्रमण की पहली लहर में पौड़ी पुलिस ने कई लोगों की मदद कर मिशाल कायम की थी। एसएसपी पौड़ी का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को मदद की आवश्यता है तो वह 112 नंबर पर मदद मांग सकता है।