चह्नीकरण नहीं हुआ तो आंदोलन होगा तेज
एक सूत्री मांग को लेकर जारी रहा आंदोलनकारियों का धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की मांग को लेकर उत्तराखंड रज्य निर्माण सेनानी मोर्चा का धरना जारी रहा। आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र चिह्नीकरण प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। कहा कि यदि जल चिह्नीकरण नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
गुरुवार को तहसील परिसर में धरने पर डटे आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार की ओर से विगत सितंबर माह में शासनादेश निकाला गया था कि 31 दिसंबर 2021 तक राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। लेकिन पौड़ी गढ़वाल में चिह्नीकरण को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे राज्य आंदोलनकारियों में रोष बना हुआ है। आंदोलनकारियों ने कहा कि ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार एवं देहरादून की तर्ज पर पौड़ी जिले में भी अखबार की कटिंग और शपथ पत्र के माध्यम से राज्य आंदोनकारियों का चिह्नीकरण होना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में मोर्चा के सचिव हयात सिंह गुसाईं, महामंत्री गुलाब सिंह रावत, दुर्गा काला, कमला शाह, शौकत अली, दीपक ध्यानी, शंकर सिंह नेगी, विनोद नैथानी, पवन गौड़, रणवीर सिंह, मनोज डबराल, हरीश बहुगुणा, दिनेश चंद्र, संजय सिंह, रीना, मंजू कोटनाला, पुरुषोत्तम डबराल, नवीन कोटनाला, पार्वती अधिकारी, राकेश मोहन, बंटी, राजकुमार गुप्ता, जर्नादन प्रसाद, जितेंद्र कोटनाला, कमल किशोर, प्रेम सिंह, लक्ष्मी डोबरियाल, मुन्नी देवी, आभा डबराल आदि मौजूद रहे।