बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि सोप स्टोन से स्थानीय लोगों को रोजगार देना प्राथमिकता है। ग्रामीणों के अनुमति के बगैर खनन नहीं होगा। उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और समाधान भी होगा। सोमवार को जिलाधिकारी ने मैठरा, चौंरा में जन सुनवाई की। वह सोप स्टोन खनन परियोजना स्वीति से पहले ग्रामीणों के बीच थीं। उन्होंने आपत्तियों, समस्याएं आदि सुनी और लोगों से सुझाव लिए। कहा कि खनन नियम और शर्तों पर होगा। स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। क्षेत्र के हित में कार्य होगा। जन सुनवाई के दौरान गुमान सिंह धपोला से खनन कार्य में पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखने की मांग की। चौरा-मैठरा सड़क का डामरीकरण करने को कहा। राजन सिंह रौतेला व मोहन सिंह रौतेला ने खनन से पूर्व आवासीय भवनों का सुरक्षा की दृष्टि से सर्वे कराने की मांग की। उमेश कालाकोटी ने खनन दायरे में आने वाले परिवारों को सुविधायएं देने और खनिज न्यास से उपजाऊ भूमि की सुरक्षा के उपाय करने को कहा। सुरेश कालाकोटी ने खनिज न्यास के पैसे से खदान क्षेत्र में आने वाले गांवों में ही विकास कार्य कराने की मांग की।इस दौरान पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डा़ हरीश चंद्र जोशी, पंकज कुमार धपोला आदि उपस्थित थे।