पंचायत स्तरीय विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: सीडीओ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगाई ने मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को पंचायत स्तरीय विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते जाने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीडीओ ने कोरोना काल में गांव लौटे प्रवासियों को आजीविका विकास की योजनाओं से लाभांवित किए जाने के निर्देश दिए।
विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सीडीओ आशीष भटगाई ने कहा कि समस्त खंड विकास अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से जुड़ी योजनाओं को लेकर कतई लापरवाही न बरतें। सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए समन्वय के साथ कार्य करें। कहा कि गांव लौटे प्रवासी ग्रामीणों की आजीविका विकास में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जाय। बैठक में विकास खंड स्तर पर एसईसीसी 2011 के तहत हाउस होल्ड लाभार्थियों की संख्या को लेकर भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉकों में आधार सीडिंग का कार्य करीब पूरा हो चुका है। इसमें बीरोंखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल ब्लॉक में आधार सीडिंग का कार्य करीब 99 फीसदी पूरा हो चुका है। कहा कि पूरे प्रदेश के सापेक्ष आधार सीडिंग के मामलों में पौड़ी गढ़वाल चौथे स्थान पर है। मनरेगा के कार्यों की जियो टैगिंग में द्वितीय फेस के अंतर्गत भी जनपद के सभी विकास खंडों में करीब 99 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर डीडीओ वेद प्रकाश, बीडीओ कल्जीखाल एसपी भारद्वाज, रिखणीखाल शिव प्रसाद थपलियाल, पोखड़ा ओम प्रकाश रावत, थलीसैंण डीपी आर्य, एबीडीओ हरेंद्र कोहली, एमएल रतूड़ी आदि मौजूद रहे।