कटियानी व कंडाली में प्रधान पद पर नहीं हुआ नामांकन
पिथौरागढ़। मूनाकोट के कटियानी व कनालीछीना के कंडाली में प्रधान पद के लिए दावेदार नहीं मिल पाया है। नाम वापसी के अंतिम दिन गंगोलीहाट के बालातडी सिरोली में प्रधान पद पर एकल नामांकन होने से प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। ग्राम पंचायत सदस्य के 176 पदों पर किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन होना है। पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों के लिए आगामी पांच अक्तूबर को मतदान होगा। जिसमें मुनस्यारी के धामीगांव में दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है। मूनाकोट के कटियानी, कनालीछीना के कंडाली में प्रधान पद के लिए किसी ने नामांकन नहीं कराया है। गंगोलीहाट के बालातडी सिरोली में प्रधान पद पर एकल नामांकन होने से दीपक कुमार का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त 194 पदों में से 18 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। पंचस्थानी कार्यालय में कनिष्क सहायक कमलेश कुमार ने बताया कि प्रत्याशियों को आज निर्वाचन चिन्ह का आंवटन किया जाएगा। 24 सितंबर को मतदान के दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। सात सितंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।