नो पार्किंग में खड़े वाहनों के काटे चालान
चम्पावत। बाजार क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े कईं वाहनों के चालान काट दिए। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। एसपी लोकेश्वर सिंह ने थाना-चौकी प्रभारियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। एसपी के निर्देश पर मुख्यालय में भी पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया है। मंगलवार को बारिश के बाद भी बाजार में लोगों की भीड़ काफी अधिक रही। अधिकांश लोग निजी वाहनों से बाजार पहुंचे हुए थे। पार्किंग स्थल में जगह नहीं होने से लोगों ने सड़क किनारे ही वाहन पार्क कर दिए। इससे आवाजाही प्रभावित होने लगी। यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े 15 से अधिक वाहनों के चालान काट दिए। साथ ही कुछ बाइकों को सीज भी कर दिया। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि नगर में यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।