कपकोट में ई-रिक्शा संचालन की नहीं मिली अनुमति
बागेश्वर। कपकोट में ई-रिक्शा संचालन की अनुमति फिलहाल नहीं मिली है। नगर की सड़कें मानकों में खरी नहीं उतरी हैं। अब भारत माला योजना पर ही लोगों की निगाहें टिकी हैं। योजना के तहत सड़क चौड़ी होंगी। इसके बाद ही नगर पंचायत कपकोट के लोगों को ई-रिक्शा का लाभ मिल पाएगा।
मालूम हो कि बागेश्वर की तर्ज पर कपकोट नगर पंचायत ने भी अपने क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने की कवायद की थी। इसके लिए बागेश्वर से ई-रिक्शा भी कपकोट पहुंचाया गया। यहां एआरटीओ, एसडीएम, पुलिस अधिकारी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष ने बैठकर क्षेत्र का जायजा लिया। तब लोगों को उम्मीद जगी थी कि उन्हें जल्द ई-रिक्शे का लाभ मिलेगा, लेकिन सुरक्षा के मानकों में यह ट्रायल फेल हो गया। फिलहाल कपकोट के लोगों को ई-रिक्श का लाभ मिलने वाला नहीं है। ट्रायल के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट आश्वस्त थे कि उन्हें अनुममति मिल जाएगी। दीपावली तक वह इसे शुरू भी कर देंगे, लेकिन परिवहन विभाग ने इसके संचालन की अनुमति नहीं दी। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सड़कें मानक में खरी नहीं उतरीं हैं। इसमें किसी भी तरह का जोखिम विभाग नहीं उठाएगा। सड़कों की दशा बेहतर होने पर ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा।