जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अपर निदेशक पशुपालन विभाग गढ़वाल मंडल डा. भूपेंद्र सिंह जंगपांगी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वह अपर निदेशक मुख्यालय देहरादून में कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को पशुपालन विभाग में संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देना होगी।
पूर्व में अपर निदेशक के पद पर कार्यरत डा. रमेश सिंह नितवाल का तबादला अपर निदेशक पशुपालन विभाग कुमाऊ मंडल हल्द्वानी हो गया है। उनके तबादले के बाद डा. भूपेंद्र सिंह जंगपांगी ने अपर निदेशक गढ़वाल मंडल का पदभार ग्रहण कर लिया है। अपर निदेशक पशुपालन डा. भूपेंद्र सिंह जंगपांगी ने सभी अफसरों से पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन के सभी क्षेत्रीय अफसरों को योजनाओं से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।