सड़क नहीं तो वोट भी नहीं
रुद्रपुर। गांव दुर्गापुर में मंगलवार को जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर लोगों ने विरोध जताया। मुखर हुए लोगों ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सड़क नहीं तो वोट भी नहीं देंगे। सभी ने चुनाव का बहिष्कार कर वोट न देने की बात कही। लोगों ने बताया कि दुर्गापुर तथा बुकसौरा गांव में 400 से अधिक परिवार है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। बताया कि जाफरपुर दिनेशपुर मार्ग से दुर्गापुर, बुकसौरा, पंचानंनपुर तक जाने वाली सड़क पिछले 15 साल से ज्यादा समय से टूटी पड़ी है। गांव वाले इस सड़क को बनाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। आज तक सड़क नहीं बन पाई। बरसात के समय सड़क बदहाल हो जाती है। ऐसे में अब ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का मन बना लिया है। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान भाजपा विधायक शिव अरोड़ा ने सड़क बनाने का आश्वासन दिया था। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है जल्द से जल्द सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो गांव में किसी भी राजनीतिक पार्टी को चुनाव के दौरान प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यहां हरि कुमार, शिवकुमार, गणेश गोलदार, गोविंद गोलदार, मुकेश कुमार, हरीश कुमार, जगदीश, सुरेश, रतन कुमार, सुकांत कुमार, कमलेश, मोहन, सूरज मौजूद रहे।
दुर्गापुर-बुकसौरा मार्ग का जल्द कायाकल्प होगा। इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। -शिव अरोरा, विधायक, रुद्रपुर।
पूर्व विधायक के कार्यकाल में राज्य मार्ग से दुर्गापुर गांव तक सड़क की स्वीती मिली थी, बुकसौरा तक सड़क बननी है। जल्द निर्माण न हुआ तो ग्रामीण आन्दोलन को बाध्य होंगे। -गगनदीप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बुकसौरा ।