नई टिहरी : डीएम नितिका खंडेलवाल और एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर नो सेल्फी जोन के साइन बोर्ड लगाए हैं। इन स्थानों पर अक्सर लोग सेल्फी खींचने जाते हैं, लेकिन एक छोटी से गलती कई बार लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है। कोतवाली निरीक्षक अजय जाटव ने बताया कि पर्यटन नगरी नई टिहरी सहित थाना क्षेत्र में आकस्मिक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नो सेल्फी जोन के साइन बोर्ड लगाए हैं। नगर के प्रवेश द्वार डाइजर, सुरसिंगधार के बीच, नई टिहरी व्यू प्वाइंट, छमुंड व्यू प्वाइंट, भागीरथीपुरम लेक व्यू प्वाइंट, डोबरा-चांठी लेक व्यू प्वाइंट और टिहरी डैम व्यू प्वाइंट पर यह बोर्ड लगाए हैं। बताया कि पहाड़़ों में कई बार रोमांच के लिए लोग ऐसे स्थानों पर सेल्फी लेने को जाते हैं। जिससे वह दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं। (एजेंसी)