देवप्रयाग में बंद घरों के तोड़े ताले, पर चोरी नहीं
टिहरी। देवप्रयाग नगर में दो घरों के ताले तोड़े जाने के बाबजूद घरों में किसी तरह की चोरी नहीं की गई है। पुलिस ने इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ भी की है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। देवप्रयाग नगर में इन दिनों शरारती तत्वों द्वारा अजीब तरह की वारदातों अंजाम दिया जा रहा है, वह बंद पड़े घरों के ताले तोड़ रहे हैं, मगर चुराकर कुछ नहीं ले जा रहे हैं। संगम मार्केट में बीते सप्ताह शरारती तत्वों ने सोमनाथ जागीरदार और उनके चचेरे भाई स्व़ राजेंद्र प्रसाद के बंद घरों के ताले तोड़ डाले, वारदात के समय दोनों परिवार के लोग नगर से बाहर गए थे। स्व़ राजेंद्र की पत्नी गुड्डी देवी जब वापस लौटी तो उसे घर का ताला टूटा मिला। चोरी की आशंका से उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस को घर से एक सूटकेस गायब मिला। पुलिस को तलाश के दौरान सुटकेस कुछ दूर नदी के किनारे पड़ा मिला ,सुटकेस के अंदर कपड़े आदि सामान पूरी तरह सही सलामत मिला। सोमनाथ के घर से भी किसी प्रकार की चोरी नहीं की गई, पुलिस के लिए यह पहेली बना है। देवप्रयाग थाने एसएसआई अनिरुद्घ मैठाणी ने बताया कि हो सकता है कि यह काम कोई आपसी रंजिश के तहत कर रहा हो, या फिर कोई मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा हो। बताया मामले में पुलिस पूछताछ में जुटी है।