केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर विवि देगा एनओसी
श्रीनगर गढ़वाल : शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल श्रीनगर की ठंडी रोड व अन्य मसलों को लेकर विवि, एनआईटी, एसएसबी व मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में ठंडी रोड के निर्माण को विवि की एनओसी न मिलने के संदर्भ में जानकारी ली। जिस पर विवि के अधिकारियों ने कहा कि इस संदर्भ में विवि द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है। मंत्रालय व केंद्रीय शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद ही विवि द्वारा एनओसी दी जा सकेगी।
दरअसल श्रीनगर में आंचल डेरी से डांग होते हुए स्वीत तक करीब सात किमी. की ठंडी सड़क बननी है। जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से बजट स्वीकृत किया गया है। लेकिन इस सड़क के दायरे में विवि के हैप्रक से लगी करीब 300 मी. की भूमि आने से मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में दिक्कतें हो रही हैं। कई प्रयासों के बावजूद लोक निर्माण विभाग को हैप्रक से लगी भूमि की एनओसी सड़क निर्माण के लिए नहीं मिल पा रही है। विवि का कहना है कि इस दायरे में हैप्रक के बेशकीमती पेड़ व औषधीय पौधे आ रहे हैं। साथ ही इसकी एनओसी बिना केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के नहीं दी जा सकती है। यह बात विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल व कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने कैबिनेट मंत्री डा. रावत के समक्ष भी रखी। जिस पर मंत्री ने मंत्रालय व केंद्रीय शिक्षा मंत्री के स्तर से ही अग्रिम कार्यवाही कराए जाने की बात कही। इस संदर्भ में उन्होंने एसडीएम को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र लिखने व विवि और लोनिवि के अधिकारियों के साथ एक ज्वाइंट सर्वे करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस रोड के बनने से पूरे श्रीनगर को फायदा मिलेगा। बैठक में डीएसडब्लू प्रो. एमएस नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक, ईई विजयानंद, एई महेश डोभाल, छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)