चुनाव के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नामित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर जनपद में नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नामित किये हैं। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 की रोकथाम की व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी कोविड प्रोटोकॉल नामित किये हैं। जिसके तहत प्रशांत आर्य को नोडल अधिकारी व कुंवर सिहं रावत, मेराज अहमद को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने सुचारू व प्रभावी निर्वाचन संपन्न कराने हेतु विभिन्न कार्यों को लेकर नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नामित किए है, जिसके तहत मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य को नोडल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कुँवर सिंह रावत व खंड शिक्षा अधिकारी पाबौ मेराज अहमद को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल ऑफिसर ईवीएम प्रबंधन के लिए लोनिवि निर्माण खंड पौड़ी के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार को नोडल तथा निर्माण खंड लोनिवि पौड़ी के सहायक अभियंता नवीन लाल वर्मा व रवि कुमार सैनी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। परिवहन प्रबंधन के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी अनीता चंद को नोडल तथा सहायक परिवहन अधिकारी पौड़ी राजेंद्र विराटिया, सहायक परिवहन अधिकारी कोटद्वार रावत सिंह व प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी कुशाल सिंह कोहली को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रशिक्षण प्रबंधन सामान्य/ईवीएम के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य को नोडल जबकि डीआरडीए के परियोजना अर्थशास्त्री दीपक रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, उप शिक्षा अधिकारी पौड़ी सावेद आलम को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। लेखन सामग्री प्रबंधन के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड पौड़ी के अभियंता अभियंता संजय शर्मा को नोडल तथा ग्रा.नि.वि. प्रखण्ड पौड़ी के सहायक अभियंता विशाल चौहान व ग्रा.नि.वि. पौड़ी के अपर सहायक अभियंता(विद्युत) सुशील कुमार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। आदर्श आचार संहिता के लिए अपर जिलाधिकारी ईला गिरी को नोडल अधिकारी जबकि जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों समेत सभी नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों व जिला कार्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुलवीर सिंह कोठियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजीत सिंह रावत, प्रशासनिक अधिकारी श्रीकृष्ण उनियाल को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रेक्षक(ऑब्जर्वर) के लिए डीएफओ सिविल सोयम पौड़ी सोहनलाल को नोडल अधिकारी तथा कृषि अधिकारी जलागम पाटीसैंण/सतपुली गिरीश चंद शैली व अपर संख्याधिकारी पौड़ी अरविंद कुमार मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन व्यय प्रबंधन के लिए कोषाधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार बडोनी को नोडल तथा जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त अधिकारी आलोक शाह व कोषाधिकारी कोटद्वार निकिता बिष्ट एवं कोषाधिकारी लैंसडौन नीलू वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कानून व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी गढ़वाल ईला गिरी को नोडल अधिकारी तथा जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी प्रेम लाल टम्टा एवं पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी को सहायक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। पोस्टल बैलट/ईटीबीपीएस के लिए विद्युत विभाग पौड़ी के अधिशासी अभियंता अभिनव रावत को नोडल अधिकारी तथा घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी के असिस्टेंट प्रोफेसर केडी नारायण, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पौड़ी प्रकाश चौहान एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय पौड़ी के सुभाष बहुगुणा को सहायक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। मीडिया सेल/एमसीएमसी पेड न्यूज़ के लिए जिला सूचना अधिकारी बद्री चंद नेगी को नोडल व अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कंप्यूटराइजेशन के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी तथा सहायक सांख्यिकी अधिकारी डीआरडीए पौड़ी बृजमोहन को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वहीं स्वीप के नोडल ऑफिसर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य होंगे जबकि जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान व जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक कुंवर सिंह रावत को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके अलावा हेल्पलाइन/शिकायत निवारण प्रबंधन कंट्रोल रूम के लिए लोनिवि विश्व बैंक खण्ड पौड़ी के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार चमोली को नोडल तथा मत्स्य अधिकारी पौड़ी अभिषेक मिश्रा, जिला सहायक पर्यटन अधिकारी पौड़ी खुशाल सिंह नेगी, एडीसीओ सहकारिता पौड़ी वेद बिष्ट पालियान, जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के असिस्टेंट प्रोफेसर शशिकांत वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। एसएमएस मॉनिटरिंग/कम्युनिकेशन प्लान के लिए अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोनिवि पाबौ के दिनेश मोहन गुप्ता को नोडल अधिकारी जबकि प्रभारी खेल अधिकारी पौड़ी अरुण बंगियाल व आपदा प्रबंधन अधिकारी पौड़ी दीपेंद्र काला को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। आईसीटी एप्लीकेशन के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पौड़ी अभिषेक श्रीवास्तव व राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर के एचओडी आईटी विनोद डोभाल को नोडल अधिकारी व जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के असिस्टेंट प्रोफेसर एमसीए डिपार्टमेंट यशवंत सिंह चौहान व जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के सहायक प्रोग्रामर सिद्धार्थ घनसेला को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
एनजीआरएस/डीसीसी 1950 के लिए अपर जिलाधिकारी गढ़वाल ईला गिरी तथा स्वान प्रभारी संदीप को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जोनल/सेक्टर एवं रूट चार्ट के लिए डीआरडीए के परियोजना निदेशक संजीव राय को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जबकि संबधित अधिकारी के विभाग से आवश्यकतानुसार कार्मिकों को नोडल अधिकारियों के रूप तैनात किया जाएगा। सामान्य व्यवस्था/टेंट बैरिकेडिंग/फर्नीचर आदि प्रबंधन के लिए लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे व लोनिवि दुगड्डा निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह को नोडल अधिकारी जबकि लोनिवि प्रांतीय खंड पौड़ी के सहायक अभियंता महिपाल सिंह नेगी,प्र गोविंद सिंह कौंडल, आलोक कुमार तथा लोनिवि निर्माण खंड दुगड्डा के सहायक अभियंता बद्री प्रसाद उनियाल को सहायक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। माइक्रो ऑब्जर्वर एवं वेबकास्टिंग प्रबंधन के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पौड़ी के प्रदीप सिंह बिष्ट को नोडल अधिकारी तथा इंजीयिर जिला पंचायत सुदर्शन नेगी, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पाबौ के लोकेंद्र बिष्ट तथा एसडीओ दूरसंचार विभाग पौड़ी के मुकेश बड़ीयार तो सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। निर्वाचक नामावली/पोलिंग स्टेशन बीएलओ सुपरवाइजर प्रबंधन के लिए अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोनिवि श्रीनगर के राकेश प्रसाद नैथानी को नोडल अधिकारी जबकि सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी पौड़ी नितिन नौटियाल व सर्व शिक्षा अभियान पौड़ी के सहायक वित्तीय अधिकारी मोहनलाल को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ईवीएम मतपत्र प्रबंधन/ब्रेल मतपत्र के लिए परियोजना अधिकारियों को उरेडा पौड़ी के शिव मेहरा व कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पौड़ी के ओम प्रकाश शाह व अपर संख्याधिकारी कार्यालय उपनिदेशक सांख्यिकीय पौड़ी के धीरेंद्र प्रताप को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी आबकारी के लिए जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी राजेंद्र शाह व आबकारी निरीक्षक पौड़ी प्रमोद को सहायक नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। खानपान की व्यवस्थाओं के लिए अभिहीत अधिकारी प्रमोद रावत को नोडल तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी पौड़ी रचना लाल को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
राजनीतिक पार्टियों के लिए संयोजक नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के शैलेश भट्ट को नोडल अधिकारी जबकि अपर उद्यान अधिकारी पौड़ी के पीडी ढोंडियाल व कार्यालय अपर निदेशक पशुपालन विभाग पौड़ी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके अलावा निर्वाचन विवरणी/ सांख्यिकीय सूचनाएं प्रबंधन आदि के लिए अपर जिलाधिकारी गढ़वाल ईला गिरी को नोडल अधिकारी तथा प्रभारी अर्थ एवं संख्या अधिकारी पौड़ी विरेंद्र सिंह नेगी व सहायक संख्याधिकारी पौड़ी अरविंद सैनी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए नोडल अधिकारी के रूप में प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल व सहायक नोडल अधिकारी के रूप में सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार सेमवाल को नामित किया गया है। निर्वाचन बैठक के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पौड़ी तेज सिंह को नोडल अधिकारी तथा आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग कार्यालय के वैक्तिक अधिकारी राकेश मोहन डोभाल को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन सामग्री अधिग्रहण के लिए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पौड़ी डॉ. सुभाष कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि नोडल ऑफिसर कार्मिक से 1 तृतीय श्रेणी एवं 2 चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को अपने साथ सम्बद्ध करेंगे।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत कोविड प्रोटोकोल के जिला सर्विलेंस अधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष गुसाईं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसुंडाखाल की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि बिष्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह तालियान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आरती बहल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पुंकेश कुमार पांडे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेंद्र कुमार बड़थ्वाल को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. जोगदण्डे ने समस्त सहायक नोडल अधिकारियों को अपने नोडल अधिकारियों के नियंत्रणाधीन कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण की स्थिति में संबंधित पद धारक निर्वाचन संपन्न करवायेंगे एवं स्थानांतरण पर जनपद में कार्यभार लेने वाले नोडल ऑफिसर की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवायेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों का दायित्व होगा कि वे अपने से संबंधित कार्यों की दैनिक प्रगति आख्या एवं सूचनाएं तैयार रखेंगे एवं दैनिक सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करायेंगे। साथ ही एक प्रति प्रतिदिन निर्वाचन कन्ट्रोल रूम प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही निर्देशित किया गया है कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आचार संहिता लागू होने के दिनांक से निर्वाचन समाप्ति तक सभी कार्यालयों में राजकीय अवकाश के दिनों में भी दूरभाष पर कर्मचारी की तैनाती रहेगी जो जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गयी सूचनाओं से नोडल ऑफिसर को अवगत करायेंगे।