सीडीओ को बनाया नोडल अधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासतन सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन संक्रमण से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में डेटिकेडिट कोविड चिकित्सालय, कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड केयर सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, कोविड-19 संक्रमण मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने, निगरानी रखने व संबंधित सूचनाएं हर दिन मुख्यालय स्तर पर संकलित किए जाने के लिए जिला स्तर पर सीडीओ पौड़ी आशीष भटगांई को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सीडीओ को डीसीसीसी, डीसीएचसी, डीसीएच के नोडल अधिकारियों व संबंधित चिकित्साधिकारियों से निरंतर समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। सीडीओ आवश्यतानुसार अपने सहयोग के लिए सहायक नोडल अधिकारी अपने स्तर से नामित करेंगे।