सीएमओ ने किये नोडल अधिकारी नामित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद के अधिनस्थ चिकित्सालयों में कोविड कार्यों को लेकर नोडल अधिकारी नामित किये है।
सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा उत्तराखण्ड शासन के द्वारा कोविड-19 चिकित्सालयों, जिला कंट्रोल रूम को मजबूत करने तथा कोविड-19 रोगियों को मेडिकल किट दिये जाने के संबंध में जनपद में व्यवस्था को चाक चौबंद किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद के अधिनस्थ 19 चिकित्सालयों में नोडल अधिकारियों नामित किये गये है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय पौड़ी डॉ. रमेर्श ंसह राणा, डॉ. गौरव रतूड़ी, बेस चिकित्सालय कोटद्वार डॉ. वीसी काला, डॉ. सुनील शर्मा, बेस चिकित्सालय श्रीनगर डॉ. बुटोला, डॉ. केपी सिंह, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर डॉ. गोविन्द पुजारी, डॉ. कमलेश भारती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट डॉ. अशोक तोमर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिूर्स डॉ. गंभीर सिंह तालियान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ डॉ. रमेश कुंवर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर डॉ. राजीव कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल डॉ. राशि रंजन कुकरेती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल डॉ. आशीष गुसांई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल डॉ. शैलेंद्र रावत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण डॉ. नमिता पुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा डॉ. संजय पाण्डेय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाईप बी पाटीसैंण डॉ. आरती बहल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाईप बी पोखड़ा डॉ. आरती बहल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाईप बी दुगड्डा डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाईप बी जयहरीखाल डॉ. पुकंश पाण्डेय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाईप बी डाडामंडी डॉ. अनुज सिसौदिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाईप बी परसुण्डाखाल के नोडल प्रभारी की जिम्मेदारी डॉ. रमेश कुंवर को सौंपी है।