नई दिल्ली , नए वर्ष के शुभ अवसर पर आज मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ष्टश्वह्र) महोदय द्वारा नोएडा शहर को नई पहचान देने, औद्योगिक विकास को गति देने और श्रमिकों के कल्याण हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।
1. शहर को मिली नई पहचान: सेक्टर 128 में क्लॉक टावर का लोकार्पण
नोएडा की सुंदरता और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए, मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सेक्टर 128 स्थित हाजीपुर अंडरपास के समीप नवनिर्मित ‘क्लॉक टावरÓ का लोकार्पण किया गया। लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बना यह क्लॉक टावर मैंगलोर स्थित प्रतिष्ठित क्लॉक टावर की तर्ज पर बनाया गया है, जो इस क्षेत्र को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करेगा।
2. 600 करोड़ का निवेश और 2,200 नए रोजगार
शहर के आर्थिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाते हुए, वित्तीय वर्ष 2025-26 की ई-ऑक्शन योजना के अंतर्गत 10 बड़े उद्यमियों को औद्योगिक भूखंडों के आवंटन पत्र जारी किए गए।
* प्रमुख कंपनियां: आवंटित संस्थानों में मुख्य रूप से मैसर्स हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स नेक्सम एनर्जी, मैसर्स नेलम्बो टेक्नोलॉजीज और मैसर्स डी एंड ग्रैंडसन्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं।
* आर्थिक प्रभाव: कुल 20,366 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के इन भूखंडों के माध्यम से नोएडा क्षेत्र में लगभग ?600 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।
* रोजगार के अवसर: इस पहल से क्षेत्र के युवाओं के लिए लगभग 2,200 नए रोजगार सृजित होने की संभावना है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।
3. सामाजिक सरोकार: कड़कड़ाती ठंड में श्रमिकों को मिला सहारा
प्राधिकरण ने न केवल विकास, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी प्राथमिकता दी है। अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत, उद्यान विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लगभग 150 संविदा कर्मियों (ष्टशठ्ठह्लह्म्ड्डष्ह्ल रुड्डड्ढशह्वह्म् स्ह्लड्डद्घद्घ) को कंबल वितरित किए गए। प्राधिकरण का यह कदम उन श्रमिकों के प्रति सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है जो शहर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में दिन-रात योगदान देते हैं।