होली के दिन हुई मारपीट में पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा

Spread the love

 

रुद्रपुर। होली के दिन बुक्सा जनजाति के गांव खटोला नंबर दो में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने पांच नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार खटोला नंबर दो निवासी परमी सिंह ने नौ मार्च को थाने में तहरीर दी थी। कहा था आठ मार्च को होली के दौरान मामूली कहासुनी के बाद शाम को खटोला और मोतीपुर नंबर एक गांव के कई लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उसके गांव में घुस आए थे। हमलावरों ने कई घरों में घुसकर महिला, पुरुष, बच्चों के साथ मारपीट की। आरोप था हमलावरों ने अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग किया। मारपीट में दो महिला सहित करीब आठ लोग घायल हो गए थे। दो घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया था। मामले में बुक्सा जनजाति के लोग हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर थाने में प्रदर्शन भी किया था। शनिवार को पुलिस ने मामले में नामजद खटोला निवासी ष्ण मिस्त्री, मोतीपुर नंबर एक निवासी अरविंद मंडल, विक्की मंडल, राम मंडल और राज विश्वास के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के साथ एससी एसटी की धारा में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने कहा जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *