जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 सितम्बर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। महाविद्यालय के छात्र संघ निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र बहुगुणा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 02, उपाध्यक्ष पद पर 01, सचिव पद पर 02, सहसचिव पद पर 01, कोषाध्यक्ष पद पर 01 और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर 03 छात्र/छात्राओं ने नामांकन कराया है।