जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई है। छ: पदों पर नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। 27 अक्टूबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए मतदान होगा।
अध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा तीन, उपाध्यक्ष पद पर दो और अन्य पदों पर एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है। नामांकन पत्रों की 24 अक्तूबर को जांच होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश चंद्र गैरोला ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष पद पर अनुसूया प्रसाद उनियाल, टीका प्रसाद उपाध्याय व राजेंद्र नेगी, उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी रावत व कुसुम नेगी ने नामांकन किया है। सचिव पद पर गजेंद्र सिंह रावत, सह-सचिव पद पर स्वप्निल रतूड़ी, कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक सजवाण और पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर विमल अणथ्वाल ने किया है। नामांकन पत्रों की जांच 24 अक्तूबर को की जाएगी। प्रत्याशी 25 अक्तूबर को नाम वापस ले सकते हैं। 27 अक्तूबर को मतदान, मतगणना होगी।