व्यापार सभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : व्यापार सभा के चुनाव को लेकर शुक्रवार से विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। शनिवार को नामांकन प्रक्रिया होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। शहर में व्यापार सभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ ही अपना चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। व्यापार सभा चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी कमल किशोर रावत ने बताया कि नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद पर विनय शर्मा व कुलदीप सिंह गुसांई ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि सचिव पद पर निखिल रौथाण व कोषाध्यक्ष पद के लिए हर्षवर्धन जैन ने नामांकन पत्र दाखिल किया।