24 जुलाई को मतदान और 31 जुलाई को होंगे परिणाम घोषित
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों हेतु निर्वाचन कराए जाने हेतु नामांकन सहित नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी निर्वाचन प्रतीक चिन्ह, मतदान व मतगणना हेतु तिथियां निर्धारित की जा चुकी हैं। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के आदेश के बाद इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 02 जुलाई से 05 जुलाई, 2025 तक पूर्वान्ह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। 07 से 09 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि नाम वापसी के लिए 10 व 11 जुलाई की तिथियां निर्धारित की गई हैं। 14 जुलाई को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 24 जुलाई को त्रिस्तरीय निर्वाचन हेतु प्रात: 8 से अपराह्न 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसके पश्चात् 31 जुलाई, 2025 को पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना शुरू होगी जो परिणाम आने तक जारी रहेगी तथा इसी दिन त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन परिणामों की घोषणा भी की जाएगी। इससे पूर्व त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सफलता पूर्वक संपादित किए जाने के दृष्टिगत नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर जनपद में 28 जून से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई थी।