महापौर के सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही, तीन बच्चे वाले परेशान
विभिन्न वार्डों में तीन से चार बच्चों वाले पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होना तय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार निकाय चुनाव में महापौर पद के सभी प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया है। ऐसे में अब विभिन्न वार्डों में पार्षद पद पर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्कूटनी का कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जिनके तीन-चार बच्चे हैं। ऐसे में इन प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त होना तय है।
कोटद्वार नगर निगम में महापौर पद के लिए जहां नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, वहीं चालीस वार्डों के लिए 187 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं। नामांकन पत्रों की जांच में सबसे पहले महापौर पद के प्रत्याशियों के पत्रों की जांच की गई। जिसमें महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में डटे किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है। पार्षद पद पर कुछ प्रत्याशी ऐसे पाए गए, जिनके तीन-चार बच्चे हैं। यदि नियमों की बात करें तो दो से अधिक बच्चे वाले प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ सकते। ऐसे में इन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होना तय है। नामांकन के दौरान कुछ ऐसे भी प्रत्याशी सामने आए, जिन्होंने दो-दो वार्डों से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। प्रशासन की ओर से ऐसे प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की छंटनी की गई है। कितने पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटने के योग्य रहेंगे। इसका पता तो स्कूटनी का कार्य पूर्ण होने के बाद ही चल पाएगा।