पूर्णागिरि मार्ग नहीं खुलने से जनजीवन प्रभावित
चम्पावत। पूर्णागिरि के बाटनागाड़ में भारी मात्रा में एकत्र हुए मलबे और बोल्डर को चौदह दिन बाद भी नहीं हटाया जा सका है। वाहन नहीं चलने से ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने लगा है। सड़क नहीं खुलने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि बारिश के बाद बाटनागाड़ में एकत्र हुए मलबे को चौदहवें दिन भी नहीं हटाया जा सका। माता के दर्शन को आ रहे श्रद्घालुओं को ककराली गेट से ही वापस लौटा दिया जा रहा है। बताया कि पूर्णागिरि मार्ग बंद होने से यहां के तमाम गांवों में खाद्यान्न और रोजमर्रा की अन्य वस्तुओं का संकट गहरा गया है। श्यामलाताल की पहाड़ी से आ रहा भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर ग्रामीणों के राह में रोड़ा बन रहा है। डीएम के निर्देश पर मलबा हटाने को लेकर कमेटी भी बनाई गई है। एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि सड़क में आए मलबे को हटाया जा रहा है। बताया कि अभी दो दिन और लगेंगे।