चम्पावत में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ
चम्पावत। चम्पावत में तड़के चार बजे से तेज बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश बनबसा में 55 मिमी रिकार्ड की गई। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्रों से कम संख्या में लोग बाजार पहुंचे। इससे बाजार में सुनसानी छाई रही। बीते 24 घंटे में बनबसा में सर्वाधिक बनबसा में 55 एमएम बारिश रिकर्ड की गई। रविवार को चम्पावत में तड़के चार बजे से तेज बारिश हुई। सुबह करीब आठ बजे बारिश बंद हुई। इसके बाद यहां हल्की धूप खिली। दोपहर बाद कुछ देर फिर बारिश हुई, इसके बाद शाम तक धूप और छांव का खेल चलता रहा। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में बनबसा में सर्वाधिक 55 एमएम बारिश रिकर्ड की गई। जबकि चम्पावत में 44, पाटी में 21 और लोहाघाट में 15 एमएम बारिश हुई।