पौड़ी गढ़वाल में वैक्सीन नहीं, लोग बिजनौर जाने को मजबूर

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्यमंत्री को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेस हॉस्पिटल कोटद्वार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा ने कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत जितने भी वैक्सीन सेन्टर बनाए गये हैं वहॉ पर किसी भी वैक्सीन केन्द्र पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं है जबकि उत्तराखण्ड से सटे प्रदेश उत्तर प्रदेश के पिछड़े इलाकों में भी वैक्सीन केन्द्रों पर वैक्सीन आसानी से उपलब्ध हो रही है। उत्तराखण्ड प्रदेश वैक्सीन की कमी से जूझ रहा है तथा जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न शहरों सतपुली, दुगड्डा, बीरोंखाल, रतुआढ़ाब, चीला, गुमखाल, जयहरीखाल से लेकर कोटद्वार शहर तक के निवासी वैक्सीन लगवाने हेतु कोटद्वार से सटी सीमा उत्तर प्रदेश के शहरों नजीबाबाद, बिजनौर, किरतपुर आदि स्थानोंं पर जा रहे हैंं जिससे उत्तराखण्डवासियों को वैक्सीन लगवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तथा कोटद्वार शहर मेंं कोटद्वारवासी सुबह 4 बजे से कोटद्वार के वैक्सीन केन्द्रों पर मजबूरीवश लाईन लगाने के बावजूद भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
कोविशील्ड वैक्सीन का जो समय पहली डोज के बाद दूसरी डोज के लिए 84 दिन के पश्चात का समय सरकार की गाईड लाईन के अनुसार निर्धारित किया गया है उसके बावजूद भी 84 दिन पश्चात 3 से 4 सप्ताह का समय बीत जाने पर भी केन्द्रों पर ना ही वैक्सीन लग पा रही है और ना ही मिल पा रही है उक्त ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द वर्मा, सेक्टर प्रभारी राजेन्द्र जजेड़ी, सह संगठन मंत्री सुबोध ममंगाई, पूर्व विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र आर्य, प्रतिनिधि आकाश ढौढ़िंयाल, भाष्कर बुड़ाकोटी, डॉ0 विनोद सामन्त, अक्षय, उज्ज्वल, मुकेश जखमोला, अब्दुल हमीद, सन्दीप, जीवन जलाल, किशन सिंह नेगी, राहुल सन्दीप आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *