कोई पार्टी नहीं बल्कि जनता तय करेगी अपना प्रतिनिधि : धीरेंद्र चौहान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धीरेंद्र चौहान ने निर्दलीय नामांकन करके भाजपा ही नहीं, बल्कि कांग्रेस की धड़कनें भी बढ़ा दी हैं। नामांकन के बाद कोटद्वार पहुंचे धीरेंद्र चौहान के समर्थकों ने सिद्धबली बैरियर से उनके आवास तक जोरदार नारेबाजी के साथ रैली निकाली। इस दौरान रैली में काफी भीड़ उमड़ी रही। समर्थकों को संबोधित करते हुए धीरेंद्र चौहान ने कहा कि इस बार कोई पार्टी नहीं, बल्कि जनता तय करेगी कि उसे किसे अपना प्रतिनिधि बनाना है।
शनिवार को सुबह से ही धीरेंद्र चौहान के समर्थक उनके आवास में एकत्र हो गए थे। इस दौरान कई समर्थकों ने भाजपा को कोसा और कहा कि पार्टी ने धीरेंद्र चौहान के साथ हर बार ही धोखा किया है, लेकिन इस बार जनता भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को सबक सिखाएगी।