प्रशासन व रेलवे अधिकारियों के मनाने पर भी नहीं माने प्रभावित
नई टिहरी। देवप्रयाग के सौड़ गांव के प्रभावितों की ओर से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना का काम रोके जाने के बाद परियोजना व प्रशासन के अधिकारी नाराज ग्रामीणों को मनाने पहुंचे। मांगों पर अड़े ग्रामीणों ने काफी बहस के बाद दूसरे दिन भी रेलवे परियोजना का काम शुरू नहीं होने दिया। मंगलवार को कानूनगो सुदामा रावत, राजस्व निरीक्षक राजन और रेलवे वरिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा की टीम सौड़ गांव पहुंची। टीम ने ग्रामीणों से अधिग्रहित भूमि पर रेलवे का काम न रोकने की अपील की। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी जमीनों और पेड़ों का मुआवजा उन्हें नही मिलता, तब तक वह रेलवे का कोई काम शुरू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन लोगों को सिर्फ गुमराह कर रहा है। दो महीने का टाइम लेने के बाद भी प्रशासन की ओर से प्रभावितों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि मुआवजा और रोजगार दिये बगैर काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा। साथ ही अब सिर्फ जिला स्तरीय अफसरों से ही वार्ता की शर्त भी रख दी है। रेलवे वरिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि रेलवे की तरफ से किसी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं रुका है, यह अब प्रशासन स्तर पर है। हमने अपने अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दे दी है। इस मौके पर सोबन सिंह नेगी, सरदार सिंह, अर्जुन सिंह, गिरीश चन्द्र टोडरिया, जोत सिह, अनिल सिह, विजेंद्र सिंह, अरविंद जियाल, सीताराम, गुलाब सिंह, बच्चन सिह, मककन सिह, विनोद नेगी राखी देवी, अंशु देवी, चित्रा देवी आदि मौजद थे।