लोहाघाट में जाम खुलवाने के लिए यातायात कर्मी भी नहीं
चम्पावत। नगर लोहाघाट में यातायात व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। हाल यह है कि यहां अगर जाम लग गया तो खुद वाहन से उतरकर जाम खुलवाना पड़ेगा। क्योंकि यातायात सुचारू करने को यहां पुलिसकर्मी नहीं हैं।
नगर के स्टेशन बाजार, डाक बंगला रोड, मीना बाजार चौराहे, टैक्सी स्टेंड, चम्पावत मार्ग में इन दिनों यातायात व्यवस्था को देखने वाला कोई भी नहीं है। इन भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लोग अपनी सुविधानुसार वाहनों को आड़े तिरटे खड़े कर रहे हैं। जिससे जाम के हालात पैदा हो रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा कि पुलिस को यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कह कहकर थक गए हैं। कहा कि इसकों लेकर एसडीएम और पुलिस के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने कहा कि यातायात व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।