पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत एनएमओपीएस से जुड़े कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) व्यवस्था के लिए गजट लागू होने से आक्रोशित हैं। मंगलवार को जिले भर में कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन कर यूपीएस की प्रतियां जलाई। आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन के अलावा उन्हें कुछ मंजूर नहीं है। नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में एनएमओपीएस अध्यक्ष बिजेंद्र लुंठी के नेतृत्व में कर्मचारी एकत्र हुए। इस दौरान हुई सभा को उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ चंद, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीण रावल, जिला उपाध्यक्ष प्रीति वर्मा, मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के जिला महामंत्री देवराज कन्याल, कोषागार संघ के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, लोनिवि वर्कचार्ज यूनियन के मंडल अध्यक्ष ललित शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सावित्री दुग्ताल, अरविंद, प्रमोद जोशी, पीएस खोलिया, दलीप बिष्ट, राजेंद्र राणा, हेम पांडे, दीवान धामी, संजय जोशी, अशोक पंत, नवल चौधरी आदि मौजूद रहे।