100 से अधिक लोगों को जारी हुआ शांति भंग का नोटिस
चमोली : पुलिस प्रशासन ने जोशीमठ विकासखंड के गांवों के 100 से अधिक लोगों को शांतिभंग की आशंका के तहत नोटिस जारी किया है। जिसमें जहां विविध राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हैं तो वहीं ऐसे लोग भी हैं जिनके द्वारा पूर्व में शांति भंग हुई थी। जोशीमठ विकासखंड के अंर्तगत गोविन्दघाट थाना क्षेत्र में सबसे अधिक चालान काटे गए हैं। शांति भंग के नोटिस जारी होने के बाद अब ग्रामीण एसडीएम कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे जहां ग्रामीणों की कास्तकारी प्रभावित हो रही है तो वहीं गांव से नगर तक आने जाने में पूरा दिन खराब हो रहा है। प्रशासन के अनुसार लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकें व चुनाव प्रभावित न हों इसे लेकर पूर्व की भांति इस बार भी शांति भंग के नोटिस जारी हुए हैं। (एजेंसी)