पेंशन का झांसा देकर 4लाख की ठगी, आरोपियों को नोटिस दिया
पिथौरागढ़। सीमांत के एक व्यक्ति को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में पेंशन का झांसा देकर चार लाख से अधिक की ठगी हुई। आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश और यूपी के तीन लोगों के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों को धारा 41 (क) सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी है। नगर के ष्णापुरी निवासी अनूप सिंह ने बीते पांच जनवरी को कोतवाली में तहरीर दी। उनका कहना था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर उनसे एसबीआई लाइफ इंश्योरेंश के जरिये पेंशन देने के नाम पर 4लाख 16हजार रुपय की धोखाधड़ी कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 420, 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश पिपराव टोला पुलिस लाइन निवासी सोहन जायसवाल, नोएडा निवासी अभिषेक गौतम व गुलशन निवासी गाजियाबाद के तौर पर हुई। एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तीनों को नोटिस तामील कराया है। टीम में साइबर सेल के मनोज पांडेय, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सुयाल शामिल रहे।