बिना लाइसेंस दुकान चला रहे दुकानदारों को नोटिस दिया
चमोली । गोपेश्वर केदारनाथ मार्ग पर बिना लाइसेंस दुकान संचालित कर रहे 6 कारोबारियों को नोटिस थमाया गया है। आयुक्त खाद्य संरक्षा और जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देश पर शुक्रवार को खाद्य संरक्षा टीम द्वारा गोपेश्वर से चोपता तक केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान 6 खाद्य कारोबारियों को बिना लाइसेंस नोटिस जारी किया गया।
वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी असलम खान ने आरएनएस समाचार एजेंसी को बताया कि गोपेश्वर से मंडल, चोपता तक केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दो दर्जन से अधिक खाद्य कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में खाद्य सामग्री की जांच की गई। सघन निरीक्षण में होटल, रेस्टोरेंट चाय फास्ट फूड की दुकानें, किराना दुकानों शामिल रहीं। बैरागना व मंडल में 6 खाद्य कारोबारियों के यहां फूड लाइसेंस न मिलने पर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया। सन्तोषजनक जवाब न मिलने पर या लाइसेंस प्रस्तुत न कर पाने पर एफएसएस एक्ट 2006 के तहत सुसंगत धाराओ में विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान खाद्य कारोबारियों को एक्ट की जानकारी दी गई। साथ ही अपने प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने, गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ बेचने व श्रद्घालुओं व यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने को कहा गया।