सड़क जाम करने वाले दस लोगों को नोटिस दिया
पिथौरागढ़। डीडीहाट में विरोध-प्रदर्शन कर यातयात बाधित करने वाले दस लोगों को पुलिस ने सीआरपीसी का नोटिस जारी किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 30 दिसंबर को सानदेव-तुरगोली मार्ग के निर्माण को लेकर लोगों ने पीएमजीएसवाई कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान जाम लगने से सड़क में कुछ देर आवाजाही ठप हो गई। बाद में डीडीहाट पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 283, 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने दीपक खड़ायत, बलवन्त सिंह, दीपक जोशी, मनोज कुमार, ललित सिंह चुफाल, गोपाल सिंह खड़ायत, राजेश सिंह कन्याल, बलवन्त सिंह, अजय अवस्थी व निर्मल सिंह नोटिस देकर न्यायालय के समक्ष पेश होने की सख्त हिदायत दी है।