बदरीनाथ में मास्टर प्लान हेतु भूमि खाली करने के नाटिस जारी
चमोली। बदरीनाथ में मास्टरप्लान के तहत किये जाने वाले कार्यों के लिये अर्जित भूमि और भवनों को खाली करने का 24 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इन सभी लोगों को पांच दिन के भीतर भवन , दुकान या भूमि को खाली करनी होगी। चारधाम यात्रा आरंभ होने वाली है। बदरीनाथ के कपाट 8 मई को खुलेंगे। इधर बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत प्रथम पेज का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके तहत सरकार ने भूस्वामियों से भूमि भवन खरीद कर अर्जित की है। अब जिला पर्यटन अधिकारी ने सरकार द्वारा मास्टर प्लान के लिये क्रय की गयी भूमि , भवन, दुकान चलाने वाले 24 लोगों को नोटिस जारी करते हुए 5 दिनों में भवन, दुकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया है। अब इन दुकानों को संचालित करने वाले व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि यात्रा सीजन को देखते हुये वे दुकानों के लिये सामग्री ले आये हैं। अतरू उन्हें यात्रा काल में दुकानें खोलने और रहने दिया जाय।
बोले अधिकारीरू जिला पर्यटन अधिकारी सोबती सिंह राणा ने बताया कि मास्टर प्लान के लिये भवन, भूमि क्रय कर भुगतान किया जा चुका है। इनमें रहने वाले 24 लोगों और भूमि पर निवास करने वाले लोगों को नोटिस जारी किया गया है कि वे पांच दिन के अंदर जगह खाली कर दें।