प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों को भेजा नोटिस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए पौड़ी व प्रेक्षागृह घुड़दौड़ी में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। द्वितीय प्रशिक्षण में कुल 1600 कर्मियों ने भाग लिया। प्रेक्षागृह पौड़ी में 764 में से 757 तथा पेक्षागृह घुड़दौड़ी में 836 में से 828 कार्मिक उपस्थित थे। आयोजित प्रशिक्षण में प्रेक्षागृह पौड़ी में 7 व प्रेक्षागृह घुड़दौड़ी में 8 कार्मिक अनुपस्थित रहे। संबंधित नोडल अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित 15 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया। उन्होेंने अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया कि 03 एवं 04 फरवरी 2022 को होने वाले प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। कहा कि अनुपस्थित कार्मिक प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होंगे तो उनके खिलाफ 1951 के प्रावधानों अनुसार थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
प्रेक्षागृह पौड़ी में सामान्य प्रेक्षक दयांनद की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में कार्मिकों को समुचित जानकारी देना सुनिश्चित करें। जिससे वह अपने-अपने मतदान केंद्रो में जानकारी के अनुसार कार्य कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों द्वारा ईवीएम प्रशिक्षण स्थल का जायजा भी लिया।इधर प्रेक्षागृह घुड़दौड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जागदण्डे की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उन्होंने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया संबंधित नोडल अधिकारी द्वारा दी जा रही जानकारी को गंभीरता के साथ ध्यान देना सुनिश्चित करें। जिससे मतदान स्थलों में सही रूप से कार्य कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया कि पूरी जानकारी साझा करें। इस दौरान उन्होंने घुड़दौड़ी में कार्मिकों के लिये बनाया जा रहा भोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कार्मिकों भोजन संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारी/अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है वह आवश्यक रूप से प्रशिक्षण स्थल पर उपलब्ध मेडिकल टीम द्वारा कोविड वैक्सीन का तीसरा डोज लगवाना सुनिश्चित करें।