धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने पर 43 व्यक्तियों को नोटिस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने नियम विरुद्ध धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर या ध्वनि यंत्र लगाने वाले 43 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है। साथ ही विभिन्न धार्मिक स्थलों से 23 लाउडस्पीकर/ध्वनि यंत्र भी हटाए गए हैं।
धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर या ध्वनि यंत्र का प्रयोग करने वालों के खिलाफ जनपद पुलिस विशेष अभियान चला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं। जिसके तहत सोमवार को भी तीन लाउडस्पीकर हटाए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।